Sports

गोल्ड कोस्ट : गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के प्रमुख पीटर बीटी स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया। उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे जबकि प्रसारण में खिलाडि़ेयों को अधिक तवज्जो नहीं मिली।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बीटी ने माफी मांगते हुए कहा, ‘‘हमने गलती कर दी।’’ ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह औपचारिक उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं जिसमें खिलाडिय़ों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है। 

आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाडिय़ों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला। बीटी ने सोमवार को कई ट्विट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी।