Sports

जालन्धर : कॉमनवैल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को दो और पदक मिले। दोनों पदक पहले दिन की तरह वेट लिफ्ंिटग से ही आए।  महिलाओं की 53 किग्रा भार वर्ग में संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, दीपक लाथेर ने पुरुषों की 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इससे पहले मीराबाई चानू ने गोल्ड तो राजागुरु ने अपनी-अपनी कैटेगिरी में सिल्वर जीता था। पढ़ें- दूसरे दिन हुई विभिन्न मुकाबलों में भारतीय एथलीट का प्रदर्शन और रिजल्ट

वेटलिफ्टिंग : संजीता चानू ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, स्नैच में उठाया 84 किग्रा का वजन। महिला 53 किग्रा वर्ग में संजीता ने 192 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
वेटलिफ्टिंग के 69 किग्रा. भार वर्ग में दीपक लाठेर ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के लिए यह चौथा पदक है।
58 किग्रा में सरस्वती स्नैच के तीनों प्रयासों में विफल रहीं।

लॉन बॉल्स: महिला सिंगल्स राउंड 3 में फिजी की लितिका से पिंकी 12-21 से हारी। मेंस ट्रिपल राउंड थ्री में भारत इंग्लैंड से 14-15 से हार गया।

पैरा स्पोट्र्स : स्विमर किरन ताक महिलाओं की एस9 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स में आखिरी नंबर पर रहीं।

भारतीय बॉक्सर : नमन तंवर ने तनजानिया के हरुना को हरा क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह। नमन 91 किग्रा वर्ग में खेल रहे हैं।

महिला हॉकी : वेल्स से हार मिलने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-1 से हराकर जीत दर्ज की।

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम : सायना नेहवाल ने स्कॉटलैंड की जूली को हराया। सायना ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से तो दूसरा गेम 19 मिनट में 21-12 से जीता।
बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत के किदांबी श्रीकांत ने स्कॉटलैंड के कयरन मेरियलेज को 21-18, 21-2 से हराया।
सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने मिक्स्ड टीम ग्रुप इवेंट के तीसरे मैच मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी और एलेनोर ओ डोनेल की जोड़ी को 21-8, 21-12 से हराया।
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ग्रुप में भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने स्कॅटलैंड की पैट्रिक और एडम की जोड़ी को 21-16, 21-19 से हराया। 
मिक्स्ड टीम ग्रुप के पांचवे और आखिरी मुकाबले में  प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने मार्टिन और जूली की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हरा दिया

स्क्वॉश : भारत के विक्रम मल्होत्रा को इंग्लैंड के निक मैथ्यू ने 3-1 हरा दिया। निक ने विक्रम को 11-6, 8-11,11-6, 11-6 से हराया।
भारत की जोशना ने ऑस्ट्रेलिया की तमिका को 11-6, 11-8, 11-4 से हरा क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
दीपिका पल्लीकल इंग्लैंड की एलिसन वाटर्स से 0-3 से हारकर बाहर हो गईं।

साइक्लिंग : पुरुषों की 4000 मीटर ट्रैक साइक्लिंग इंडिविजुअल क्वालिफाइंग राउंड में भारत के मंजीत सिंह 24वें स्थान पर रहे।

बॉक्सिंग : भारत के अमित पंघाल ने पुरुषों की 46-49 किग्रा वर्ग में घाना के तेताह को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली  है।