Sports

लंदन: लंदन के ओवल मैदान पर बंगलादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के नौवें मैच में न्यूजीलैंड ने बांगलादेश को 2 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बंगलादेश की दो मैचों में पहली हार है। विश्व के नंबर एक आलराउंडर शाकिब अल हसन (64) के शानदार अर्धशतक से बंगलादेश ने49.2 ओवर में 244 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट गए। न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर जीत अपने नाम की। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 91 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। यदि लक्ष्य थोड़ा बड़ा होता तो कीवी टीम परेशानी में पड़ सकती थी। 
PunjabKesari
हालांकि बंगलादेश के गेंदबाजों ने सराहनीय प्रयास किया और न्यूजीलैंड के आठ विकेट निकाल कर मैच को रोमांचक बना दिया और बाकी टीमों को यह संकेत दे दिया कि कोई उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करे। कप्तान केन विलियम्सन ने 40, माटिर्न गुप्तिल ने 25, कॉलिन मुनरो ने 24, जेम्स नीशम ने 25 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 15 रन बनाए। मिशेल सेंटनर ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला और जीत की मंजिल पर पहुंचाया। बंगलादेश की तरफ से शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसाद्दक हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। 
PunjabKesari
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बंगलादेश के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे लेकिन अर्धशतक बनाने में केवल शाकिब कामयाब हुए। शाकिब ने इस विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 68 गेंदों पर 64 रन में सात चौके लगाए।  शाकिब के बाद बंगलादेश की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर सैफुद्दीन का 29 रन रहा। सैफुद्दीन ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर तमीम इकबाल ने 38 गेंदों पर 24 और सौम्य सरकार ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाये। मोहम्मद मिथुन ने 26 और मेहमूदुल्लाह ने 20 रन बनाये। मुशफिकुर रहीम ने 19 रन का योगदान दिया। 
PunjabKesari
बंगलादेश की टीम एक समय 31वें ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए बंगलादेश को 244 तक रोक लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी 47 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। ट्रेंट बोल्ट को 44 रन पर दो विकेट मिले जबकि लोकी फर्ग्युसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिशेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला। 

प्लेइंग इलेवन : 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान