Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 37वां मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हेड टू हेड

चेन्नई और राजस्थान के बीच 22 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से चेन्नई ने 14 बार जबकि राजस्थान ने 8 बार जीत दर्ज की है। 

PunjabKesari

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी आईपीएल मैच 

पिछले आईपीएल मैच में राजस्थान ने सीएसके को 16 रन से मात दी थी। शारजाह में 22 सितम्बर को खेले गए इस मैच में राजस्थान ने संजू समसन की 32 गेंदों पर 74 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी चेन्नई टीम राहुल तेवतिया की शानदार गेंदबाजी (37 रन देकर 3 विकेट्स) के कारण 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी थी।

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति :

चेन्नई और राजस्थान ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से दोनों टीमों को 3 में ही जीत मिल पाई है। ऐसे में दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के कारण चेन्नई 7वें जबकि राजस्थान 8वें स्थान पर है। 

दोनों टीमों के आखिरी पांच मैच 

चेन्नई ने पिछले पांच मैचों में सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है।

वहीं राजस्थान ने पिछले 5 में से मात्र से मैच में ही जीत का स्वाद चखा है। 

दोनों टीमों के बेस्ट परफार्मर खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन 

फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) - 365

शेन वॉटसन (सीएसके) - 277

अंबाती रायडू (सीएसके) - 237

संजू सैमसन (आरआर) - 236

राहुल तेवतिया (आरआर) - 222

सबसे ज्यादा विकेट्स 

जोफ्रा आर्चर (आरआर) - 12

सैम क्यूरन (सीएसके) - 10

शार्दुल ठाकुर (सीएसके) - 9