Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने होम ग्राउंड (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में कोलकाता नाइट राइडर्स को हारकर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी कोलकाता आंद्रे रसेल के अर्धशतक की बदौलत 108 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर ही प्राप्त कर लिया। 

PunjabKesari

चेन्नई के आगे कोलकाता की शुरुआत फीकी रही। टीम का पहला विकेट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा और क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील नारायण (5 गेंदों पर 6 रन) 1.5 ओवर में कैच आउट हुए। अभी 9 रन ही हुए थे कि नितिश राणा भी आउट हो गए। वह 2.3 ओवर में बिना खाता खोले कैच आउट हुए। इसके बाद दिनेश कार्तिक (21 गेंदों पर 19 रन) 8.4 ओवर में पवेलियन लौट गए। टीम के अर्धशतक से पहले टीम को शुभमन गिल के रूप में एक विकेट और गिर गया। गिर 10.1 ओवर में 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। पीयूष चावला 15.3 ओवर में 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर स्टंप्ड आउट हुए। अगली गेंद पर कुलदीप यादव बिना खाता खोले रन आउट हो गए। प्रसिध कृष्णा 16.3 ओवर में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रसेल के अलावा हैरी गुरनी (एक रन) नाबाद लौटे।

PunjabKesari

चेन्नई के गेंदबाजों की बात करें तो दीपक चाहर ने हमज 20 देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके बाद हरभजन सिंह ने 15 रन और इमरान ताहिर ने 21 रन देकर 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा एक विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने खाते में जोड़ा और इसके लिए 17 रन दिए। स्कॉट कुग्गेलेइजन ने 34 रन दिए लेकिन कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। 

लक्ष्य प्राप्ति के लिए चेन्नई की ओर से मैदान पर शेन वॉटसन और सुरेश रैना उतरे। चेन्नई की शुरुआत शानदार रही और पहले ओवर में 12 रन बने। लेकिन 2.2 ओवर में वाट्सन (9 गेंदों पर 17 रन) कैच आउट हो गए। इसके बाद 4.6 ओवर में रैना भी कैच आउट होते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। टीम का अंतिम विकेट 14.4 ओवर में अंबाती रायडू का गिरा। वह भी कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। फाफ डू प्लेसिस (45 गेंदों पर 43 रन) और कैदार यादव (8 गेंदों पर 8 रन) टीम को जीताते हुए नाबाद लौटे। 

PunjabKesari

कोलकाता के गेंदबाज सुनील नारायण ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि पीयूष चावला ने 28 रन देकर एक विकेट उड़ाया। प्रसीद कृष्णा ने 23 रन, कुलदीप यादव ने 16 रन और हैरी गुरनी ने 20 रन दिए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेइजन, दीपक तहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी बर्न, प्रसीद कृष्णा