Sports

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मार्क वुड ने अब टीम के साथ अपना काॅन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और वह वापिस अपने देश लौट गए हैं। मार्क वुड अब अपनी टीम के समर सीजन की तैयारियों में जुटेंगे। इस सीजन में मार्क वुड ने सीएसके के लिए महज एक ही मैच खेला। वुड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच खेलने के बाद टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला। 

अपना काॅन्ट्रैक्ट खत्म करने की बात खुद उन्होंने अपने आॅफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। मार्क वुड ने कहा, ''इंग्लिश समर सीजन की तैयारी के लिए मैं इंग्लैंड लौट रहा हूं। टेस्ट टीम में वापसी के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है और अभी मैं सीएसके टीम में भी नहीं खेल रहा हूं। मैं इसलिए स्वदेश लौट कर डरहम के लिए खेलूंगा, उम्मीद करता हूं टेस्ट टीम में मेरी वापसी हो जाएगी।'' 

PunjabKesari

धोनी का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ''मेरे लिए वो गर्व का मौका था, जब महेंद्र सिंह धौनी ने मुझे सीएसके की कैप दी थी। इस साल हालांकि मुझे ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में मुझे ज्यादा मौका मिलेगा।''