Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में चल रहे टी-20 दौरान सीएसके के कर्ण शर्मा ने शानदार फील्डिंग कर सभी का दिल जीत लिया। दरअसल चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 रन का लक्ष्य दिया था। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। ओपनर रिक्की भुई 0 तो मनीष पांडे भी 0 पर आऊट हो गए। दीपक हुड्डा से हैदराबाद को कुछ उम्मीद थी लेकिन वह भी एक रन बनाकर चलते बने। तीनों विकेट दीपक चहार ने निकाले थे।
PunjabKesari
लेकिन रोचक घटनाक्रम तब देखने को मिला जब हैदराबाद के तीन ओवर में तीन विकेट गिर चुके थे। स्कोर था 12 रन। शार्दुल ठाकुर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को बॉलिंग कर रहे थे। शार्दुल की एक बाउंस होती गेंद को केन विलियम्सन ने गली की तरफ ऊंचा खेला। बाउंड्री पर तेज गेंदबाज कर्ण शर्मा तैनात थे। उन्होंने जंप लगाया। बॉल पकड़ी। जब लगा बाउंड्री पार गिरेंगे तो गेंद मैदान के अंदर फेंक दी। कर्ण शर्मा की शानदार एफर्ट देखकर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का मुंह खुला का खुला रह गया। विकेटकीपर और टीम कप्तान एमएस धोनी भी कर्ण को शाबासी देने में पीछे नहीं रहे। देखें वीडियो-