Sports

जालन्धर : चौके-छक्कों की टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम पर चुके हैं जो उन्हें ट्वंटी-20 की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाता है। ट्वंटी-20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल फेंकना उसकी टीम को ही फायदा देता है। ऐसा ही कुछ फायदा इस समय चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चहार दे रहे हैं। दीपक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट फेंकने वाले प्लेयर बन गए हैं। उनके नाम 126 डॉट फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का पीछे छोड़ दिया है। देखें रिकॉर्ड-
126 दीपक चहार, चेन्नई सुपर किंग्स
111 जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस
110 नवदीप सैनी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
109 जोफ्रा आर्चर, राजस्थान रॉयल्स
108 राशिद खान, सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई के ही हरभजन हैं ओवरऑल नंबर वन
चेन्नई के ही स्पिनर्स आईपीएल ओवरऑल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा डॉट फेंकने वाले गेंदबाज हैं। देखें रिकॉर्ड-
1187 हरभजन सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स
1103 लासिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस
1083 पीयूष चावला, कोलकाता नाइट राइडर्स
1075 प्रवीण कुमार, गुजरात लायंस
1066 अमित मिश्रा, दिल्ली कैपिटल्स