Sports

कोलकाता : स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) और सशस्त्र सीमा बल ने यहां पहली हॉकी हंडिया सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप के छठे दिन बड़ी जीत दर्ज की। दिन के पहले मैच में एसपीएसबी ने डिफेंस एकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को पूल ए में 15-0 से हराया। टीम हालांकि इस जीत के बावजूद पूल में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।

पूल ए के दूसरे मैच में रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने यूको बैंक महिला हॉकी अकादमी को 16-0 से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पूल ए से भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की टीम भी अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रही।

पूल बी में दिन के पहले मैच में सशस्त्र सीमा बल ने केंद्रीय सचिवालय केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड को 7-3 से हराकर दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ पूल बी में तमिलनाडु पुलिस के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरा। तमिलनाडु पुलिस को 5-0 से विजेता घोषित किया गया। पूल ए से केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम शीर्ष पर रही।