Sports

जाग्रेब , क्रोशिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर 2021 के तीसरे पड़ाव क्रोशिया ग्रांड चैस टूर रैपिड के पहले दिन कुल 3 राउंड खेले गए । 16 माह बाद ऑन द बोर्ड शतरंज खेल रहे भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 51 वर्षीय विश्वनाथन आनंद के लिए पहला राउंड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे उनकी वापसी का गवाह बना । पहले ही राउंड मे आनंद नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट पर एक रोचक जीत के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की । सिसिलियन डिफेंस मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आनंद नें घोड़े का बलिदान देकर 54 चालों मे जॉर्डन को पराजित किया । इसके बाद अगले ही राउंड मे आनंद को फ्रांस के मकसीम लागरेव से काले मोहरो से कारो कान ओपेनिंग मे हार का सामना करना पड़ा । तीसरे राउंड मे विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर और सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची से आनंद नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपेनिंग मे ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन 1.5 अंक जोड़ लिए । दूसरे दिन आनंद का मुक़ाबला अजरबैजान के शाकिरयार मेमेद्यारोव ,उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से होगा । तीन राउंड के बाद इयान नेपोंनियची 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ,विश्वनाथन आनंद ,मकसीम लागरेव ,ममेद्यारोव ,कोरोबोव ,ग्रीसचुक ,जान डुड़ा और इवान सारिक 1.5 अंक , अनीश गिरि और जॉर्डन 1 अंको पर खेल रहे है ।