Sports

साओ पाउलोः  फुटबॉल विश्व कप का लुत्फ उठाने के लिए रूस गये दक्षिण अमेरिका के कुछ फुटबॉल प्रशंसकों ने दसरे देशों की महिलाओं से अपनी स्थानीय भाषा में अमर्यादित शब्दों को बुलवाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसकी खूब आलोचना हो रही है। एक वीडियो में ब्राजील के कुछ प्रसंशक एक विदेशी महिला को घेर कर पुर्तगाली भाषा में अमर्यादित शब्द बुलवा रहे है। यह महिला इस भाषा को नहीं समझती है। एक अन्य वीडियो में कोलंबिया के प्रशंसक महिला से स्पेनिश भाषा में अमर्यादित बाते बुलवा रहे है।

PunjabKesari

कोलंबिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘ इससे सिर्फ महिलाओं का अपमान ही नहीं हो रहा है, बल्कि दूसरे की सभ्याता और संस्कृति की भी अपमान हो रहा है।’’  ब्राजील की महिलाओं की राष्ट्रीय परिषद ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ यह कृत्य अपमान , पूर्वाग्रह और सभ्यता की कमी को दर्शता है, यह अफसोसजनक है।’

PunjabKesari

महिलाओं का मजाक बनाने वाले ब्राजील के प्रशंसकों की पहचान हो गई है और उनके नियोक्ताओं ने रूस से लौटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

PunjabKesari