Sports

मुंबईः भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबी अवधि के लक्ष्य खिलाड़ी पर तनाव और दबाव डाल सकते हैं और इसलिए उन्हें छोटी अवधि के लिये लक्ष्य निर्धारित करना पसंद है और वह भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। 

अब तक 32 टेस्ट और 224 वनडे खेलने वाले रोहित ने कहा कि वह श्रृंखला शुरू होने से पहले अपने लिये लक्ष्य निर्धारित करना पसंद करते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘इन वर्षों में मुझे अहसास हुआ कि लंबी अवधि के लक्ष्य आपकी किसी तरह से मदद नहीं करेंगे। मैं हमेशा छोटी अवधि के लक्ष्यों पर ध्यान देता हूं जो कि अगले कुछ मैचों या दो-तीन महीनों के लिये होते हैं।’’

रोहित ने कहा, ‘‘प्रत्येक श्रृंखला या टूर्नामेंट के लिये लक्ष्य निर्धारित करने से मुझे काफी मदद मिलती है और मैं भविष्य में भी इस पर कायम रहूंगा। ’’ कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी घरों में रहने के लिये मजबूर हैं और रोहित ने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए वे केवल मैचों के शुरू होने का इंतजार कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा लेकिन हम नहीं जानते कि हम फिर से कब खेलेंगे। जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे तो हमें देखना होगा कि हमें टी20 विश्व कप में खेलना है या आईपीएल में। ’’रोहित ने कहा, ‘‘यहां तक हमारी आस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला का कार्यक्रम है। हमें परिस्थितियों का विश्लेषण करना होगा और देखना होगा कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं। ’’