Sports

चेन्नई : ओपनर आनंद सिंह (118) के शानदार शतक की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बंगाल को बेहद रोमांचक मुकाबले में वीजेडी पद्धति के तहत 2 रन से हरा दिया। बंगाल ने ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के 162 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से बने 149 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 267 रन बनाए। झारखंड को 49 ओवर में जीत के लिए 262 रन का संशोधित लक्ष्य मिला और उसने 9 विकेट पर 264 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। झारखंड को इस जीत से 4 अंक मिले। आनंद ने 114 गेंदों पर 118 रन की मैच विजयी पारी 15 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान इशान किशन ने 56 रन बनाये। झारखंड की छह मैचों में यह 5वीं जीत है और वह 22 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। बंगाल को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके 12 अंक हैं।

सेना ने जम्मू कश्मीर को हराया
सेना ने नकुल शर्मा (123) के शानदार शतक से 49 ओवर में 322 रन बनाने के बाद ग्रुप सी मैच में जम्मू कश्मीर को 42.2 ओवर में 220 रन पर लुढ़काकर 102 रन से जीत हासिल कर ली। जम्मू कश्मीर के लिए पारस शर्मा ने 93 रन बनाए। सेना की 6 मैचों में यह 5वीं जीत है और वह 20 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जम्मू कश्मीर को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान 56 रन से जीता
मनेन्दर नरेन्दर सिंह के 101 रन से राजस्थान ने असम को ग्रुप सी मैच में 56 रन से हरा दिया। राजस्थान ने सात विकेट पर 217 रन बनाए जबकि असम की टीम 38.4 ओवर में 161 रन पर लुढ़क गई। राजस्थान की छह मैचों में यह पहली जीत और असम की छह मैचों में 5वीं हार है।