Sports

नई दिल्ली : भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 16 मार्च से अपने सभी टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए। इस घातक बीमारी से अभी तक विश्व भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

पीजीटीआई सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने बयान में कहा, ‘पीजीटीआई पेशेवरों और पूरी पीजीटीआई टीम की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुझे यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि 16 मार्च 2020 के बाद होने वाले पीजीटीआई के सभी टूर्नामेंट को तब तक स्थगित कर दिया गया है जब तक कि स्थिति में सुधार नहीं होता और सरकार इसे सुरक्षित घोषित नहीं करती है।'

उन्होंने कहा, ‘गुजरात, पुणे, नोएडा और चंडीगढ़ में होने वाली प्रतियोगिताओं की नई तिथियों पर फैसला करने से पहले हम स्थिति पर करीबी नजर रखते हुए संबंधित निकायों से सलाह लेंगे।'