Sports

नई दिल्ली: तुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। वह बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं और अपने घर पर हैं।

एनआईएस पटियाला के एक सूत्र ने कहा, ‘साइ ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिये गए हैं। उनके होस्टल रूम के पास ही पुराना जिम भी है।'  उन्होंने कहा, शिवपाल और विपिन कासना ने घर पर रहने का विकल्प चुना। दोनों दक्षिण अफ्रीका से आये थे।' सूत्र ने कहा, ‘हवाई अड्डे पर सभी की जांच की गई थी। एनआईएस पहुंचने पर साइ ने कहा कि सभी खिलाड़ी और कोच 14 दिन अलग थलग रहेंगे। एएफआई ने कहा कि उनकी पूरी जांच की गई है लेकिन साइ ने इस पर जोर दिया।'