Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश इटली ने अपने यहां होने वाले सारे खेल आयोजनों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। गौरतलब है कि इटली में अब तक कोरोना वायरस से 7375 लोगों के प्रभावित होने तथा 463 लोगों के मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।

PunjabKesari

इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने सोमवार देर रात कहा कि हालात में खेल आयोजनों को जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि प्रशंसको को इससे निपटना होगा । उन्होंने जिम जाने पर भी रोक लगाने की बात कही है। इटली सरकार का यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा।

PunjabKesari

सरकार के इस फैसले का असर इटली के टॉप फुटबॉल लीग तथा उनके ओलंपिक की तैयारीयों को प्रभावित करेगा।ज्ञात है कि कोरोना वायरस के कारण विश्व में कई बड़े खेल आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। जिसमें चैंपियंस लीग जैसे बड़े फुटबॉल लीग तथा जापान के बेसबॉल लीग भी है।