Sports

मुंबईः कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा है कि भारतीय फुटबाल टीम ने पिछले कुछ साल में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि उसे मैदान में दर्शक जुटाने के लिये अनुरोध करने की जरूरत नहीं, उसे खुद ब खुद दर्शक मिलने चाहिये । कप्तान सुनील छेत्री ने मौजूदा इंटर कांटिनेंटल कप में दर्शकों से मैदान पर आकर भारतीय फुटबाल टीम की हौसलाअफजाई करने का अनुरोध किया था ।          

दर्शकों की संख्या देखकर अच्छा लगा
इसके बाद कीनिया के खिलाफ मैच में मुंबई के लोग बड़ी तादाद में स्टेडियम में उमड़े । यह छेत्री का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसने दो गोल करके भारत को 3 . 0 से जीत के साथ फाइनल में पहुंचाया । मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोंस्टेंटाइन ने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमें लोगों से आकर राष्ट्रीय टीम का समर्थन करने के लिए याचना करने की जरूरत नहीं है ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आज दर्शकों की संख्या देखकर अच्छा लगा लेकिन हमारी टीम काफी समय से अच्छा खेल रही है। इसके बावजूद पिछले मैच में खाली स्टेडियम देखकर खराब लगा था ।’’      

कोच ने कहा ,‘‘ मैं हरेक को धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे बाकी मैचों में भी आयेंगे । पहले मैच में 2000 दर्शक थे तो कल 9000 । कुल 10000 की क्षमता वाले स्टेडियम में यह आंकड़ा अच्छा था ।’’ कोंस्टेंटाइन ने कहा कि वह टीम और छेत्री के लिये खुश हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस मैच से पहले सोच रहा था कि उसके और हमारे रंग में भंग कौन डाल सकता है । मुझे खुशी है कि उसने दो गोल किये और हम जीते । वह इस पल को कुछ समय तक भूल नहीं सकेगा ।’’