Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समते कई दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को दी बधाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने श्रृंखला जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ विराट कोहली और उनकी टीम को भारतीय क्रिकेट के अंतिम किला फतह करने और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने के लिए बधाई। शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है। अब इसकी आदत बनाए।''
ramnath kovind tweet

प्रधानमंत्री ने इस टेस्ट श्रृंखला में जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया। उन्होंने ट्विट किया‘‘ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि! भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत और श्रृंखला में जीत के लिए बधाई।’’उन्होंने लिखा, ‘‘श्रृंखला में कुछ यादगार प्रदर्शन और शानदार टीमवर्क देखा गया। आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।’’ भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा समाप्त हुआ। भारत ने दोनों देशों के 71 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।
modi tweet image

दिग्गज क्रिकेटरों ने दी बधाई-

इस बीच कई पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने ट्विटर पर भारत को जीत की बधाई दी। बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की हार से उबरकर इस शानदार जीत के लिए बधाई। आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय उपलब्धि है। चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने निरंतरता दिखायी। पूरी टीम की प्रतिबद्धता से मिली जीत।’’          

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह संपूर्ण टीम के प्रयासों का नतीजा है। खिलाड़ियों ने मैदान पर जो कुछ किया वह आनंद और संतुष्टि की असीम अनुभूति प्रदान करता है। आओ इस विशेष जीत का जश्न मनाएं।’’          

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को इस यादगार जीत के लिये बधाई। प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रेमी को इस जीत पर बहुत गर्व होगा। टीम के प्रत्येक सदस्य ने विशेष प्रयास से यह परिणाम सुनिश्चित किया।’’          

हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘मुझे आप पर गर्व है। आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। मैन आफ द सीरीज चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ रहे। यह फार्म बरकरार रखो। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जवाब नहीं।’’

सुरेश रैना ने कहा, ‘‘आखिरी बार आपने कब पहली बार कुछ किया। भारत की आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में पहली ऐतिहासिक जीत। भारतीय टीम का बेहतरीन प्रयास। यह भले ही बारिश में खत्म हो गया लेकिन इससे जश्न पर असर नहीं पड़ा। मुझे गर्व है। ’’  

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने पर बधाई। आस्ट्रेलिया में पहली बार जीतना भारत में सभी के लिये गौरवशाली क्षण है। चेतेश्वर पुजारा और पूरे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को इस श्रृंखला में रोकना मुश्किल रहा। जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना रोमांचक रहा।’’          

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘टीम को 2-1 से समाप्त हुई श्रृंखला में जीत पर बधाई।’’ सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के लिये शानदार ऐतिहासिक जीत। इसमें प्रत्येक सदस्य का योगदान रहा। मैं कप्तान, मुख्य कोच और टीम के प्रत्येक सदस्य को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।’’