Sports

नई दिल्ली : विश्व कप की स्वर्ण पदकधारी अपूर्वी चंदेला ने कहा कि भारतीय महिला एयर राइफल टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा अच्छी चीज है जिससे वह बेहतर करने के लिए प्रेरित रहती हैं। अपूर्वी ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकार्ड बनाते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उन्होंने अंजुम मौदगिल, इलावेनिल वालारिवान और मेहुली घोष से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ये सभी इतना शानदार प्रदर्शन करती हैं कि मुझे खुद को और अधिक बेहतर करने के लिए आगे बढ़ना होता है और मैं पिछले वर्ष से लगातार अच्छा कर रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसे इस तरीके से देखती हूं कि मैं इससे प्रेरित रहती हूं और खुद को आगे बढ़ाती रहती हूं। मैं किसी भी स्कोर से संतुष्ट नहीं होती। यह मेरे लिए अच्छी ही चीज है। इससे मैं उत्साहित रहती हूं।’ अपूर्वी ने कहा कि ट्रिगर नियंत्रण को सुधारने के लिए वह काफी ध्यान लगाती हैं और साथ ही छद्म अभ्यास करती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह लंबी प्रक्रिया है जिस पर मैं काम कर रही हूं। यह सिर्फ दबाव कम करने के लिए है।’