Sports

खेल डैस्क : कॉमनवैल्थ गेम्स भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ खेले गए लीग स्तर के मैच में 11-0 से जीत हासिल कर अपने अभियान की विजय शुरूआत कर ली। भारतीय टीम की खास बात यह रही कि उन्होंने घाना के प्लेयरों को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया और चारों पार्ट में दबदबा बनाए रखा। भारत इस जीत के साथ ही पूल बी में दूसरे नंबर पर आ गया है। उनके तीन प्वाइंट हो गए हैं जबकि छह प्वाइंट के साथ इंगलैंड पहले नंबर पर बना हुआ है। इंगलैंड ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। 

भारतीय टीम ने पहले पीरियड में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी। इसे हाफ टाइम तक 5-0 तक ले जाया गया। तीसरे पीरियड में भारत 9-0 तो फाइनल पीरियड तक 11-0 पर रहा।  भारत के लिए अभिषेक ने 1, हरमनप्रीत ने 3, शमशेर, आकाशदीप, जुगराज, नीलाकांता, वरुण और मनदीप ने 1-1 गोल किया। 

भारतीय पुरुष टीम के बाकी मैच
1 अगस्त : बनाम इंगलैंड 
3 अगस्त : बनाम कनाडा
4 अगस्त : बनाम वेल्स