कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप - एस नितिन नें बनाई एकल बढ़त

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jun, 2018 04:56 PM

commonwealth chess championships 2018

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में 5 वे राउंड के बाद मुख्य वर्ग में भारत के इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन नें लगातार 5 वी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । चौंथे राउंड में विष्णु प्रसन्ना को पराजित करने के बाद उन्होने 5...

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में 5 वे राउंड के बाद मुख्य वर्ग में भारत के इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन नें लगातार 5 वी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । चौंथे राउंड में विष्णु प्रसन्ना को पराजित करने के बाद उन्होने 5 वे राउंड में हमवतन विकास एनआर को पराजित किया । उनके ठीक पीछे 4.5 अंक पर सयुंक्त दूसरे स्थान पर भी भारतीय खिलाड़ियों का ही दबदबा है जिससे भारत के लिए इस बार क्लीन स्वीप नजर आ रहा है । वैभव सूरी , देबाशीष दास , कार्तिक वेंकटरमन ,संकल्प गुप्ता ,और जी आकाश 4.5 अंको पर है । जबकि श्रीलंका के तिलकरत्ने जीएच नें ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े को हराकर 4 अंको पर पहुँचकर 8 अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर जगह बनाई है । 

महिला खिलाड़ियों में तीसरे राउंड में उलटफेर करने वाली मेघना सीएच , भारत की प्रमुख उम्मीद तनिया सचदेव , नंधिधा पीवी ,दिव्या देशमुख , बाला कनम्मा ,साक्षी चित्लांगे ,एम महालक्ष्मी और निशा मोहता सभी 3.5 अंक पर खेल रही है 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!