Sports

गोल्ड कोस्ट : आखिरकार वेटलिफ्टिंग के मैडल लाने के क्रम को भारतीय निशानेबाजों ने तोड़ ही दिया। मनु भाकर और हिना सिद्धू ने दस मीटर एयर पिस्टल में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीता। वहीं, वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव ने भी स्वर्ण पर कब्जा किया। विकास ठाकुर भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
एथलेटिक्स
गोला फेंक : तेजिंदर सिंह ने फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया
पुरूष 400 मीटर : मोहम्मद अनास याहया ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया
पुरूष 20 किमी पैदल चाल : मनीष सिंह चौथे स्थान पर रहे, केटी इरफान 13 वें स्थान पर रहे  
महिला 20 किमी पैदल चाल : खुशबीर कौर चौथे स्थान पर रही
बैडमिंटन : मिश्रित टीम स्पर्धा (सेमीफाइनल) : भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराया, फाइनल में मलेशिया से होगी भिड़ंत
बास्केटबाल :  पुरूष : स्काटलैंड ने भारत को हराया
महिला : न्यूजीलैंड ने भारत को हराया      
मुक्केबाजी : महिला (48 किग्रा क्वार्टरफाइनल में) एमसी मैरीकाम ने मेगान गोर्ड को हराकर कांस्य पदक पक्का किया 
महिला (69 किग्रा क्वार्टरफाइनल में ) लवलिना बोरगोहेन इंग्लैंड की सैंडी रेयान से हारी
पुरूष (75 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल में ) विकास कृष्ण ने कैम्पबेल सोमरविले को हराया
जिमनास्टिक्स : महिला वॉल्ट : प्रणति नायक आठवें स्थान पर पुरूष रिंग : राकेश पात्रा आठवें स्थान पर
हॉकी : महिला : भारत ने इंग्लैंड को हराया  पुरूष : भारत ने वेल्स को हराया 
निशानेबाजी : महिला 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा : मनु भाकर ने स्वर्ण जबकि हीना सिद्धू ने रजत पदक जीता  पुरूष 10 मी एयर राइफल : रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता , दीपक कुमार छठे स्थान
महिला स्कीट स्पर्धा : सानिया शेख चौथे , महेश्वरी चौहान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल 
पुरूष स्कीट क्वालीफिकेशन पहला दिन : शीराज शेख सातवें जबकि स्मिट सिंह 11 वें स्थान पर चल रहे हैं
तैराकी : पुरूष 100 मी बटरफ्लाई सेमीफाइनल : साजन प्रकाश पांचवें स्थान पर रहे
टेबल टेनिस : महिला टीम स्पर्धा फाइनल : भारत ने सिंगापुर को हराकर स्वर्ण पदक जीता
भारोत्तोलन : महिला 69 किग्रा : पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीता। पुरूष 94 किग्रा : विकास ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।