Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। जहां 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वही पूरी दुनिया में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है। हालांकि कोरोमा वायरल की लिस्ट में बाॅलीवड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का भी नाम शामिल हो गया है। ऐसे में कनिका की लापरवाही पर क्रिकेट जगत के लोकप्रिय कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने उनपर निशाना साधा है। 

भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोना वायरस का पहला मामला

PunjabKesari, Harsha Bhogle

It is so disappointing when so many people are trying so hard and stupid, literate people coming from infected areas go around partying. A million people can do right but it requires a few silly people to lose the fight. Let us stay vigilant. We are in this together.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 20, 2020

दरअसल, भोगले ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, यह बहुत ही निराशाजनक है कि जब बड़ी संख्या में लोग एक शानदार प्रयास कर रहे हैं, तब ऐसे में संक्रमित क्षेत्रों से आ रहे लोग इधर-उधर पार्टी कर रहे हैं। लाखों लोग सही कर सकते हैं, लेकिन लड़ाई हारने के लिए कुछ बेवकूफ लोग काफी होते हैं। हमको सावधान रहने की जरूरत है और इस लड़ाई में हम सभी लोग साथ हैं। बता दें कि कनिका  शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। किसी भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोना वायरस होने का पहला मामला सामने आया है। कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। 

कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि

PunjabKesari, Kanika Kapoor photo, Kanika Kapoor images
गौरतलब है कि लंदन से लखनऊ पहुंची कनिका कपूर एक हाई प्रोफाइल फैमिली पार्टी में शामिल हुई थीं। इस फैमिली पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, वसुंधरा के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त संजय मिश्रा की फैमिली, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी, रिटायर्ड जज समेत कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट भी शामिल हुए थे। कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद फैमिली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पार्टी पूर्व बसपा नेता अकबर अली डंपी के बंग्ले पर आयोजित की गई थी।