Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटे्टर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार आलॅराउडर बने स्टोक्स ने अपनी किताब में भारतीय टीम को लेकर बात कहीं है। जिसके बाद क्रिकेट के गलियारे में विवाद पैदा हो गया है।

PunjabKesari
एक क्रिकेट चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने एक टीशर्ट पहन रखी है। इसमें लिखा हुआ है, ‘शरम नॉट फाउंड।’ यह मैंने इसलिए पहनी है कि थोड़ा सोच लो यार, थोड़ी शर्म कर लो। वकार यूनुस ने आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर होने के बावजूद, विश्व कप के दौरान बयान दिया कि भारत ने मैच फेंक दिया।‘लेकिन पाकिस्तान के काफी क्रिकेटर्स, पूर्व क्रिकेटरों, विशेषज्ञों ने दिल खोलकर कह दिया है कि जानबूझकर किया। आईसीसी को भारत पर फाइन लगाना चाहिए। जानबूझकर मैच हारना बिल्कुल गलत है। आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं? भारत के लिए उस समय समूह में शीर्ष स्थान हासिल करना ज्यादा अहम था। भारत ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारा।’

PunjabKesari
गौरतलब है कि पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने चर्चा के दौरान यह दावा किया है कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हार गया था ताकि पाकिस्तान आगे न जा सके। रज्जाक ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं, हमने उस वक्त ही यह बोला था। सारे लोग कह रहे थे, जितने क्रिकेटर हैं सब कह रहे थे। एक आदमी छक्का मार सकता है, चौका मार सकता है लेकिन फिर भी वह गेंद को रोक रहा है। तो पता तो चल जाता है ना।'