Sports

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो का बल्ला एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाफ चला। मुनरो भारतीय टीम के खिलाफ आठ मैचों में 307 रन बना चुके हैं। इसमें 18 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं। इसीके साथ मुनरो ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सिक्सर्स की संख्या 102 तक पहुंचा दी है। कोलिन को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 60 मैच लगे हैं। वह क्रिस गेल के बाद सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के

Colin Munro made a special 'century' of Sixers, Rohit-Guptill is behind
120 रोहित शर्मा, भारत
114 मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
105 क्रिस गेल, वैस्टइंडीज,
102 कोलिन मुनरो, न्यूजीलैंड
96 इयोन मोर्गन, इंंगलैंड,

बता दें कि कोलिन मुनरो का टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है। वह टीम इंडियाा के खिलाफ खेले गए अब तक आठ मुकाबलों में 307 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 160 से रूप रही है जबकि औसत 42 के आसपास। खास बात यह है कि मुनरो भारत के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 
मुनरो भारत के खिलाफ
7 विदर्भ स्टेडियम
7 अरुण जेटली स्टेडियम
109 सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम
7 ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
34 वैस्टपैक स्टेडियम
12 ईडन पार्क, ऑकलैंड
72 सिडॉन पार्क
59 ईडन पार्क, ऑकलैंड

भारत के खिलाफ टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन

Colin Munro made a special 'century' of Sixers, Rohit-Guptill is behind
307 - कोलिन मुनरो
261 - ब्रेंडन मैकुलम
237 - रॉस टेलर
216 - केन विलियमसन
139 - टिम सेफर्ट

बता दें कि भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। यहां दोनों टीमें 5 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट में आमने-सामने होंगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड टीम ने सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो और केन विलियमसन की बदौलत अच्छी शुरुआत की है।