Sports

नई दिल्ली: प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम को मिली शानदार जीत पर सोमवार को बधाई दी। राय ने कहा, ‘टीम को हार्दिक बधाई विराट और उनके खिलाडिय़ों ने शानदार जीत दर्ज की। यह टीम का शानदार प्रयास रहा और उम्मीद है कि खिलाड़ी जीत के लय को बरकरार रखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह जीत 2003-04 में एडीलेड और 2007-08 में पर्थ में मिली जीत की तरह खास है।’ 
sports news, Cricket news in hindi, BCCI, COA, Chief and acting chairman, congratulates, Indian team, First test won, adelaide test
राय ने इस मौके पर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में 11 कैच लपक कर विश्व रिकाॅर्ड की बराबरी की। सीओए प्रमुख ने कहा, ‘यह शानदार उपलब्धि है और ऋषभ को बधाई।’ खन्ना ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ खास होने वाला है और यह जीत उसकी शुरूआत है। उन्होंने कहा, ‘सत्तर वर्षों में यह पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की जो इसे और भी खास बनाता है। हम विराट और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर इससे से ज्यादा गौरवान्वित नहीं हो सकते। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हुं कि हम श्रृंखला जीतेंगे और इतिहास रचेंगे।’