Sports

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) मे एक दिन के विश्राम के बाद सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले शुरू हो गए है और इसमें भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 12 रैपिड खेले जा रहे है । पहले दिन हुए छह रैपिड के बाद नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें मजबूत बढ़त कायम कर ली है । मेगनस कार्लसन नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के खिलाफ तो वेसली सो नें हमवतन अमेरिका के फबियानों करूआना के खिलाफ 6-2 की बढ़त कायम कर ली है ।

मेगनस कार्लसन ने अरोनियन के खिलाफ लगातार 2 जीत से शानदार शुरुआत की और उसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले और उसके बाद वह 3-1 से आगे थे । इसके बाद हुए क्लच मुकाबलों मेँ बचे अंतिम दो मुक़ाबले में 1 जीतकर और 1 ड्रॉ खेलकर कुल 6-2 से आगे निकल गए ।

बड़ी बात यह रही की  ठीक कार्लसन की ही तरह वेसली सो नें भी स्कोर किया और अमेरिका के ही फबियानों करूआना के खिलाफ लगातार 2 जीत से शानदार शुरुआत की और उसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले और फिर क्लच मुकाबलों में 1 जीतकर और 1 ड्रॉ खेलकर कुल 6-2 से बढ़त कायम कर ली ।

PunjabKesari

आज बाकी के छह रैपिड होंगे  और पता चल जाएगा की फ़ाइनल कौन पहुंचेगा