Sports

बेल ,स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) मे चल रहे बेल इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल मे 960 और रैपिड के बाद क्लासिकल टूर्नामेंट मे भी भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है । क्लासिकल फॉर्मेट मे अब तक  हुए चार मुकाबलो में हरिकृष्णा नें पहले तीन मुक़ाबले इंग्लैंड के माइकल एडम्स , अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश और मेजबान स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर से ड्रॉ खेले जबकि चौंथे मुक़ाबले में उन्होने सबसे आगे चल रहे जर्मनी के युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की ।

PunjabKesari

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग मे हरिकृष्णा नें ओपनिंग में ही अपना घोडा कुर्बान करते हुए केमर के तीन प्यादे मार लिए और उसके बाद हरिकृष्णा नें जहां सधी हुई चाले खेली तो केमर अपने मोहरो के  बीच सही तालमेल नहीं बैठा सके मात्र 37 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । अगले राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक से मुक़ाबला खेलेंगे । टूर्नामेंट में चूकी पॉइंट सिस्टम अलग तरह का रखा गया है इसीलिए जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है और इस प्रकार से 4 राउंड के बाद हरिकृष्णा इंग्लैंड के माइकल एडम्स और पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक के साथ 8.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है ।