Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब विंडीज टीम का लक्ष्य वनडे में कामयाबी की कहानी को दोहराना है। इसी के चलते विंडीज टीम में पहले 2 वनडे मैचों के लिए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हो गई है। क्रिस गेल लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। गौर हो कि 39 वर्षिय क्रिस गेल ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

PunjabKesari

इंग्लैंड-विंडीज के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले के लिए गुरुवार को विंडीज टीम का ऐलान हुआ जिसमें क्रिस गेल का नाम भी शामिल था। गेल के अलावा इस बार विंडीज टीम ने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 23 साल के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी जगह दी है। 

PunjabKesari
निकोलस पूरन

दोनों टीमों के बीच 20 फरवरी को बारबाडोस में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले ये दोनों टीमें 9 से 13 फरवरी को सेंट लूसिया में 3 मैचों की टेस्ट का आखिरी मैच खेलने खेलने मैदान में उतरेगी।