Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और कूल अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, क्रिस गेल को एमिरेट्स एयरलाइन ने टिकट होने के बावजूद विमान में यात्रा से रोक दिया जिसके बाद वह गुस्से में आ गए और इस विमान कम्पनी को खुलेआम गाली निकाल दी। 

क्रिस गेल ने क्यों निकाली गाली 

क्रिस गेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates  Airline) ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी फ्लाइट कनफर्म थी लेकिन इसके बावजूद मुझे कहा गया कि उनके पास बुकिंग नहीं है। इसके बाद उन्होंने गाली का प्रयोग करते हुए लिखा, यही नहीं एमिरेट्स एयरलाइन ने मुझे इकॉनमी क्लास में यात्रा करने को कहा जबकि मेरे पास बिजनेस क्लास टिकट है। अब मुझे अगली उड़ान में ट्रैवल करना होगा। बेहद गलत। खराब अनुभव।' 

So disappointed @emirates, I have a confirmed flight and they gonna tell me that they are over booked, WTF! Not only that, @emirates want me to travel economy when it’s a business class ticket - so now I have to travel on a later flight! Just ridiculous @emirates!Bad experience😡

— Chris Gayle (@henrygayle) November 4, 2019

क्रिस गेल का क्रिकेट में सफर

गौर हो कि क्रिस गेल का क्रिकेट में सफर लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है। हाल ही में इंग्लैंड में होने वाली द हंडरेड टूर्नामेंट के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसा माना जा रहा है कि अब गेल के इंटरनेशनल और टी20 लीग्स के करियर का अंत हो चुका है। हालांकि कुछ सप्ताह पहले ये रिपोर्ट्स भी निकल कर आई थी कि गेल अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं।