Sports

नई दिल्ली : विंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के अलावा अपनी मौजभरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। क्रिस गेल सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाऊंट तो उनकी मस्ती से भरपूर फोटोज व लैविश लाइफस्टाइल दिखाती वीडियोज से भरा पड़ा है। अब नए साल में क्रिस गेल ने टिकटॉक ज्वाइन कर लिया है। गेल ने अपने फैंस को इसकी खबर देने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज शेयर की है जिसमें वह डांसर्स के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं।

क्रिस गेल ने उक्त वीडियो के साथ लिखा है- 
मैंने अब इसके बाद इंस्टाग्राम से लॉन आऊट कर दिया है। अब मुझे आप टिकटॉक पर देख सकते हैं। यूनिर्वसल बॉस मस्ती करेगा। इसके साथ् ही गेल ने खुद को किंग ऑफ 2020, मैंने तुम्हें बताया है कि मैं ग्रेटेस्ट हूं, का हैशटैग भी दिया है।

 

बता दें कि बढ़ती उम्र के कारण क्रिस गेल ने बीते साल क्रिकेट को अलविदा बोल देने का प्लान बनाया था। गेल ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। लेकिन विश्व कप से पहले ही उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। बीते महीनों में कयास थे कि वह संन्यास ले सकते हैं लेकिन गेल ने एक बार फिर से नया बयान देकर सबको चौका दिया है। गेल ने कहा है कि वह फिट है और 45 साल की उम्र तक फे्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं।

ट्वंटी-20 के बादशाह हैं क्रिस गेल

Image result for chris gayle punjab kesari sports
क्रिस गेल ट्वंटी-20 के बेताज बादशाह हैं। उनके नाम पर सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। गेल ने अब तक विभिन्न टीमों के साथ 401 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम पर 13175 रन दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 नाबाद है। इसके अलावा  वह 1018 चौके और 969 छक्के भी लगा चुके हैं।

क्रिस गेल का ओवरऑल करियर

Image result for chris gayle punjab kesari sports
टेस्ट : 103 मैच, 7214 रन, 73 विकेट
वनडे  : 301 मैच, 10480 रन, 167 विकेट
टी-20 इंटरनेशनल : 58 मैच, 1627 रन, 17 विकेट
फस्र्ट क्लास : 180 मैच, 13226 रन, 132 विकेट
लिस्ट ए : 373 मैच, 13189 रन, 229 विकेट
ट्वंटी-20 : 401 मैच, 13175 रन, 80 विकेट