Sports

बीजिंग: चीन के ऊंची कूद स्पर्धा के स्टार एथलीट झांग गुओवेई ने संन्यास लेने की घोषणा की है। 28 वर्षीय झांग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर अपने संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने हालांकि अपने इस फैसले के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। पूर्वी चीन के शानडोंग प्रांत में जन्मे झांग एथलेटिक्स की ऊंची कूद स्पर्धा में अपनी विशेष शैली के लिए दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

2013 में उन्होंने 2.32 मीटर ऊंची छलांग लगाकर झू जियानहुआ का 27 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकाडर् तोड़ा था। झांग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की डायमंड लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.38 मीटर की ऊंची छलांग लगाई थी। झांग ने 2015 में बीजिंग में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था हाल के कुछ वर्षों में कई बार चोटिल होने के कारण झांग अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह 2016 में रियो ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकामयाब रहे थे।