Sports

बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के बीच एक चीज कॉमन है और वह है बेंगलुरु कनेक्शन। विराट जहां आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं, वहीं छेत्री इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरु एफसी के कप्तान हैं। दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में टीम के आईपीएल शिविर में हुई।

PunjabKesari
तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम केर कप्तान विराट और भारत के शीर्ष स्कोरर छेत्री के बीच समानता बेंगलुरु पर ही समाप्त हो जाती है। इसके इतर देखा जाए तो बेंगलुरु ने हाल ही में अपना पहला आईएसएल खिताब जीता था और वह छह सत्रों में छह घरेलू खिताब जीत चुकी है जबकि विराट की टीम एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी है और पिछले दो सत्रों में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। विराट और बेंगलुरु टीम के प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि छेत्री ने विराट को कुछ सलाह दी होगी कि कैसे खिताब जीता जाए।