Sports

चेन्नई : ऑस्ट्रेलियन ओपन के ग्रैंड स्लेम के मुख्य दौर में पहुंचने वाले भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन और शशि कुमार मुकुंद ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते गुरूवार को चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रजनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन अर्जुन काढे को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बना ली। 16वीं वरीयता प्राप्त शशि कुमार मुकुंद ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र के मोहम्मद साफवत को 6-3, 6-4 से हराया।  

11वीं वरीयता प्राप्त भारत के साकेत मिनेनी को अंतिम 16 में हार का सामना करना पड़ा। साकेत को पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने 6-3 7-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। क्वार्टर फाइनल में प्रजनेश का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ से होगा जबकि शशि कुमार की टक्कर ब्रिटेन के ब्राइडन क्लेन से होगी। इस बीच युगल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारत के सिद्धार्थ रावत और मनीष सुरेशकुमार तथा भारत के विजय सुंदर और न्यूजीलैंड के रुबिन स्टेथम की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि भारत के सुमित नागल और विएतनाम के नैम होआंग ली ने क्वार्टर फाइनल में विपक्षी जोड़ी को वाकओवर दे दिया।