Sports

नई दिल्लीः चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम राउंड में सात अंडर 65 का जबरदस्त कार्ड खेल कर नोयडा गोल्फ कोर्स में 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के क्यूए इन्फो टेक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।  अक्षय का 65 का कार्ड उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और उन्होंने छह शॉट के बड़े अंतर से जीत हासिल की। अक्षय ने इस जीत का श्रेय महान गोल्फर जीव मिल्खा सिंह से मिली सलाह को दिया।  

2011 में प्रोफेशनल बने 28 वर्षीय अक्षय ने चार राउंड में 73, 70, 69 और 65 के कार्ड खेले। उनका स्कोर 11 अंडर 277 रहा। चंडीगढ़ के अक्षय को इस खिताबी जीत से 8,08,250 रुपए मिले और वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 26 वें स्थान से पांचवें नंबर पर पहुंच गए।

इस जीत के बाद उन्होंने कहा, ''मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मैंने पीजीटीआई में अपनी पहली जीत के लिए आठ साल तक इन्तजार किया। आज मेरे लिए सब कुछ ठीक ठाक रहा और मैंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया। मैं इस जीत के लिए चंडीगढ़ के अपने साथी प्रोफेशनल गोल्फरों हरेंद्र गुप्ता और रंजीत सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्हे देखकर मैंने गोल्फ खेलना सीखा। मैं साथ ही चंडीगढ़ गोल्फ क्लब को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।''  

श्रीलंका के मिथुन परेरा (69-71-73-70) पांच अंडर 283 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली के अर्जुन प्रसाद (71) चार अंडर 284 के स्कोर के साथ तीसरे, कल तक शीर्ष पर चल रहे पंचकूला के अंगद चीमा (77) एक अंडर 287 के स्कोर के साथ संयुक्त 11वें, नोएडा के गौरव प्रताप सिंह एक ओवर 289 के स्कोर के साथ संयुक्त 18वें और लीजेंड गोल्फर जीव मिल्खा सिंह (78) आठ ओवर 296 के स्कोर के साथ संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।