Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विश्व भर में जन जीवन और खेलों पर असर पड़ा है और आम लोगों सहित खिालड़ी भी घर पर रहने को मजबूर हैं। लाॅकडाउन (Lockdown) के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि लाॅकडाउन हटने के बाद वह वापस घर नहीं जाएंगे। चहल ने एक शो के दौरान कहा कि मैं अपने घर से ही लाॅकडाउन हो जाउंगा। मैं घर लौटकर नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता, घर पर और नहीं रह सकता। 

 युजवेंद्र चहल लाॅकडाउन में कैसे बिता रहे समय 

Yuzvendra Chahal photo, Yuzvendra Chahal images

चहल ने कहा कि मैं इन दिनों मैं जितना वक्त घर पर रह लिया हूं यह अगले तीन साल के लिए काफी है। चहल ने कहा कि मैं पास के होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आऊंगा। मेरे लिए इतना काफी है। मैं लॉकडाउन के दिनों को और बर्दाश्त नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'मैं ग्राउंड पर जाऊंगा। मैं सही मायनों में बोलिंग करना चाहता हूं। जब बहुत क्रिकेट होता है तो हम कहते हैं 'बहुत ज्यादा मैच हो रहे हैं' लेकिन अब कोई ऐक्शन नहीं है तो हम उसे मिस कर रहे हैं। मैं गेंदबाजी मिस कर रहा हूं। मैं आज जो भी हूं सिर्फ क्रिकेट की वजह से हूं। जिस दिन लॉकडाउन खत्म होगा मैं बेशक मैदान पर जाकर बोलिंग करूंगा, भले ही एक गेंद फेंकूं।' 

युजवेंद्र चहल के लाॅकडाउन पार्टनर 

Yuzvendra Chahal photo, Yuzvendra Chahal images, kuldeep yadav photo

इस दौरान जब चहल से पूछा गया कि आप किसे अपना लॉकडाउन पार्टनर बनाना चाहेंगे तो उन्होंने रोहित शर्मा और कुलदीप यादव का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और कुलदीप हों तो मुझे चाहे एक महीने के लिए लॉकडाउन कर दें।' उन्होंने यह भी कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ लॉकडाउन नहीं होना चाहेंगे। चहल ने कहा कि वह बोलता ही नहीं है। चहल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उसका यॉर्कर मारने का मन हुआ और उसने लोटा मार दिया तो कर लूंगा।'