Sports

मैड्रिड: बार्सीलोना ने 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलने के बावजूद यहां सेल्टा विगो को ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में 2-2 से बराबरी पर रोका। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी को बार्सीलोना ने एक घंटे से अधिक का खेल होने के बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। बार्सीलोना को 36 वें मिनट में ओस्माने डेम्बेले ने बढ़त दिलाई लेकिन सेल्टा विगो ने 45 वें मिनट में जोनाथन कास्त्रो ओटो के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।

बार्सीलोना ने पेको अल्सासर के गोल से 64 वें मिनट में फिर बढ़त बनाई। मैच के 71 वें मिनट में हालांकि बार्सीलोना के र्सिग रोबर्टो को लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम को बाकी मैच 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा जिसका फायदा उठाकर लेगो एस्पास ने 82 वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। इस ड्रा के साथ टीम का अजेय अभियान 40 ला लीगा मैचों का हो गया है। टीम को अंक तालिक के शीर्ष पर 12 अंक की बढ़त हासिल है लेकिन एटलेटिको मैड्रिड अगर गुरुवार को रीयाल सोसीदाद को हरा देता है तो यह बढ़त नौ अंक की रह जाएगी।