Sports

एडीलेडः टेस्ट सीरीज के दाैरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए आॅस्ट्रेलियाई खेमा एकजुट हो चुका है। वहीं कुछ खिलाड़ी कोहली को छींटाकशी के जरिए परेशान करने की सोच रहे हैं तो कुछ बिना बोले लगाम कसने की तैयारी में हैं। आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि चुप रहकर भी कोहली पर दबाव बनाया जा सकता है ।
virat kohli image

कई तरीके अाजमाएंगे पर छींटाकशी नहीं

उन्होंने कहा कि कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिए उनकी टीम योजना बना रही है । उन्होंने कहा ,‘‘ हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनाएंगे । उसके जैसे खिलाड़ी के लिए असल में कई तरीके आजमाने पड़ेंगे ।’’ उन तरीकों में हालांकि छींटाकशी शामिल नहीं है । हेजलवुड ने कहा ,‘‘ विराट पर ये चीजें असर नहीं करती बल्कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलता है । मैं उसे गेंदबाजी करते समय चुप ही रहता हूं ।’’   
josh hazlewood image

कोहली ने पिछली बार आॅस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में चार शतक समेत 692 रन बनाए थे । हेजलवुड ने छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ भारतीय बल्लेबाजी क्रम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है । उन्होंने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है । इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और सिर्फ विराट कोहली की चमके । कई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके ।’’  
virat kohli image   

बराबरी का होगा मुकाबला

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में भले ही भारत का पलड़ा भारी लग रहा हो लेकिन हेजलवुड ने कहा कि यह बराबरी की श्रृंखला होगी ।  उन्होंने कहा ,‘‘ यह मुकाबला बराबरी का होगा । हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है लेकिन हम अपने देश में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं । हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है । हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ वह लय कायम रखना चाहेंगे जो एशेज में थी ।’’