Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट कोहली इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट वनडे और टी-20) में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मौजूदा आईसीसी टेस्ट और वनडे रैकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे। कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है।

PunjabKesari
कोहली ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। कोहली ने पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 2011 और 2015 में दो विश्व कप खेल चुके विराट कोहली के लिए यह तीसरा विश्व कप होगा। जिसमें वह कप्तान के तौर पर अपना पहला विश्व कप खेलेंगे। इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप में कोहली बतौर कप्तान और बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। कोहली को जब 2011 में विश्व कप मे चुना गया था तो पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया था।

PunjabKesari
भारत की ओर से खेलते हुए कोहली ने अब तक 227 वनडे मैचों 59.58 की औसत से 10843 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली 41 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके है। वनडे में कोहली के नाम 4 विकेट हैं गेंदबाजी के दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 1 विकेट है। उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है।