Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने वर्ल्ड कप के अपने आठवें मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हरा कर जीत दर्ज की थी। इसके जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर 'चहल टीवी' पर एक्टिव हुए मस्ती करते हुए दिखाई दिए। चहल ने केएल राहुल से उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किए और जब इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी वीडियो में घुसते नजर आए तो चहल ने कैमरे पर उनकी टांग खिंचते हुए कहा कि चहल टीवी पर आने की कितनी तड़प है लोगों में। 

PunjabKesari

चहल इंटरव्‍यू में राहुल से पूछते हैं कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के दौरान क्‍या चल रहा था। राहुल कहते हैं, 'विकेट इतना भी इजी और अच्‍छा नहीं था जितना रोहित शर्मा ने दिखाया। वह अभी भी जोरदार फॉर्म में है। वह 4 शतक लगा चुके हैं इसलिए मैंने उन्‍हें स्‍ट्राइक देने का फैसला किया, इसलिए हमारी पार्टनरशिप 100 से ज्‍यादा पहुंच गई।'

PunjabKesari

उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले एक-दो साल में उन्‍होंने यही सीखा है कि अगर टीम इंडिया के लिए लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करना है तो कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालना होगा। इसलिए पिछले मैच जो साउथैंप्‍टन, मैनचेस्‍टर और बर्मिंघम में खेले गए उनमें पिच धीमी थी तो उसी अंदाज में खेलना जरूरी था। उस समय लग रहा था कि सेट होने पर रन बनाना आसान हो जाएगा। उन्‍हें टीम में यही रोल दिया गया है और इसी के चलते वे शुरू में थोड़ा टाइम ले रहे हैं। 

PunjabKesari

अंत में इस इंटरव्यू के दौरान कोहली भी वहां आ जाते हैं और पूछते हैं कि उन्‍हें क्‍यों बुलाया गया है। इस पर चहल उनकी टांग खिंचने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि कप्‍तान साह‍ब भी आ चुके हैं, पूरी कोशिश कर रहे हैं चहल टीवी में घुसने की। इस पर कोहली कहते हैं, 'मुझे आना नहीं है, मुझे इसने (केएल राहुल) बुलाया था।' चहल तुरंत कमेंट करते हैं, 'ये स्‍कीम है, चहल टीवी पर आने की कितनी तड़प है लोगों में।'