Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को यहां दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय से पहले वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। मैच हैरान के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने मानना कि टीम की बल्लेबाजी में काफी ज्यादा समस्या है। 

PunjabKesari
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘बेशक हम इससे निराश हैं। किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए। बल्लेबाजी में काफी समस्या है। हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा।' 

होल्डर ने आगे कहा, ‘यह मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए। यह व्यक्तिगत चीज है। हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा।' होल्डर हालांकि गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी से संतुष्ट हूं। हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट श्रृंखला के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया। भारतीय टीम स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया।'