Sports

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) कुल दिनो पहले ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें रूस के इयान नेपोमिन्सी को हराकर अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीता है और ऐसे में अब एक बार फिर इस बात पर सबकी नजरे है की अगली बार कौन कार्लसन को चुनौती देगा । विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) के नियमों के अनुसार फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी ही विश्व चैम्पियन को चुनौती पेश करता है । फीडे नें 2022 के टूर्नामेंट के लिए तिथियाँ और स्थान दोनों की घोषणा कर दी है ,विश्व के बेहतरीन चुनकर आए हुए 8 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन आधार पर होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार स्पेन के मेड्रिड में खेला जाएगा । अब तक प्रतियोगिता के लिए छह खिलाड़ी अपना चयन सुनिश्चित कर चुके है जो इस प्रकार है – फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ,यूएसए के फबियानों करूआना ,पोलैंड के जान डुड़ा ,रूस के सेरगी कार्याकिन और इयान नेपोमिन्सी ,अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव दो खिलाड़ियों का चयन फरबरी मार्च में होने वाली फीडे ग्रां प्री में किया जाएगा । भारत से आनंद के बाद अब तक कोई भी खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट का सफर तय नहीं कर पाया है ऐसे में सबकी नजरे ग्रां प्री के लिए चयनित हुए विदित गुजराती पर रहेंगी ।