Sports

सेंट लुईस , अमेरिका ( निकलेश जैन ) में चल रहे विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के मुक़ाबले में भारत की ग्रांड मास्टर और दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता हरिका द्रोणावल्ली   अंतिम राउंड में जीतकर तीसरे स्थान पर आने से चूक गयी और इन्हे 5 वे स्थान से संतोष करना पड़ा । अंतिम मुक़ाबले में वह अमेरिका की इरिना कृष के सामने काले मोहरो से खेलते हुए किंग्स इंडियन डिफेंस में शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और बोर्ड के अधिकतर हिस्से में इरिना नें नियंत्रण करते हुए 49 चालों में जीत दर्ज की । 

PunjabKesari

खैर प्रतियोगिता में सबसे आगे चल रही रूस की गुनिना वालेंटिना और  दूसरे स्थान पर  काबिज रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें आपस में ड्रॉ खेलते हुए अपनी स्थिति बरकरार रखी और इस प्रकार वालेंटिना 7 अंको के साथ पहले और कोस्टिनीयुक 6.5 अंको के साथ दूसरे  स्थान पर रही ।  हरिका को हराकर 5.5 अंक बनाने वाली वाली मेजबान अमेरिका की इरिना कृष को तीसरा  , 5 अंक बनाने वाली जॉर्जिया की नाना द्रागडीजे को चौंथा स्थान हासिल हुआ । जबकि हरिका 4.5 अंको के साथ 5 वे स्थान पर रही । 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.   Name Rtg. Nt. Pts. n

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

TB Perf.

1

GM

Gunina,V

2501

7.0

9

 

½

½

1

½

½

1

1

1

1

27.50

2696

2

GM

Kosteniuk,A

2532

6.5

9

½

 

½

½

½

1

½

1

1

1

25.75

2638

3

GM

Krush,I

2435

5.5

9

½

½

 

1

1

1

1

0

0

½

25.50

2563

4

GM

Dzagnidze,N

2513

5.0

9

0

½

0

 

½

½

1

1

1

½

18.50

2517

5

GM

Harika,D

2471

4.5

9

½

½

0

½

 

1

½

½

½

½

19.75

2479

6

WGM

Abdumalik,Z

2468

4.5

9

½

0

0

½

0

 

1

½

1

1

16.50

2479

7

WGM

Zatonskih,A

2428

3.5

9

0

½

0

0

½

0

 

1

1

½

12.75

2404

8

GM

Sebag,M

2476

3.0

9

0

0

1

0

½

½

0

 

½

½

12.75

2353

9

GM

Khotenashvili,B

2491

3.0

9

0

0

1

0

½

0

0

½

 

1

11.75

2352

10

WGM

Paehtz,E

2466

2.5

9

0

0

½

½

½

0

½

½

0

 

10.75

2313

TBs: Sonneborn-Berger