Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट जगत में इस साल बहुत कुछ खास देखने को मिला। जहां 2019 में दुनिया को इंग्लैंड के रूप में नया वर्ल्ड कप विजेता मिला। वहीं कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस खेल को अलविदा भी कह दिया। क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों में मुख्य मशहूर भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और ओपनर हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल क्रिकेट से संन्यास लिया। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में - 

1. टीम इंडिया को दूसरा विश्व कप दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने 10 जून को क्रिकेट से संन्यास लिया। अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में 8,702 रन बनाए थे। वनडे के साथ ही युवी ने 40 टेस्ट भी खेले, लेकिन वह इस प्रारुप में भारत के रेगुलर प्लेयर नहीं बन पाए। भारतीय बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने भी क्रिकेट के हर प्रारूप से इस वर्ष संन्यास ले लिया। 

2. दक्षिण अफ्रीका के शानदार ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा। 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने अगस्त में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी 20 मैच खेले। वनडे में सबसे तेज 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने वाले अमला ने 181 मैचों में 27 शतक के साथ 8113 रन बनाए। वहीं टेस्ट में अमला के नाम 28 शतक के साथ कुल 9282 रन हैं। 

3. इस लिस्ट में एक और दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी शामिल है और उनका नाम है इमरान ताहिर। बेहतरीन स्पिन गेंदबाज वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ताहिर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने 107 वनडे मैचों में कुल 173 विकेट बनाए। 

4. ताहिर की तरह ही ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने भी इसी साल विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फार्मेट में अपने देश का नाम रोशन किया। डुमिनी ने 199 वनडे मैचों में 179 इनिंग्स में 5117 रन बनाए जिस दौरान उनका हाईएस्ट 150 रहा। वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 81 मैचों की 75 इनिंग्स में 1934 रन अपने नाम किया। इस दौरान उनका हाईएस्ट 96 रहा। डुमिनी ने 46 टेस्ट मैचों की 74 इंनिग्स में 2103 रन बनाए। वहीं टेस्ट, वनडे और टी20 में उन्होंने क्रमशः 42, 69 और 21 विकेट अपने नाम किए। 

5. अपनी तेज गेंदबाजी और स्टीक याॅरकर के लिए जाने जाते श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास लिया। हालांकि सभी फार्मेट की बजाए वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनके करियर की बात करें तो 30 टेस्ट मैचों की 59 इनिंग्स में 101 विकेट चटकाए हैं। वनडे की बात करें तो 226 मैचों की 220 इनिंग्स में 338 विकेट अपने नाम किए। जहां तक टी20 का सवाल है तो उन्होंने 79 इनिंग्स में 106 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने भी इसी साल अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा है। 

6. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मलिक ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 11696 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 35 मैचों की 60 इनिंग्स में 1898, वनडे में 287 मैचों की 258 इनिंग्स में 7534 और टी20 में 111 मैचों की 104 इनिंग्स में 2263 रन अपने नाम किए। पाकिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। 

7. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों की 171 इनिंग्स में 439 विकेट्स अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 26 बार 5 विकेट और 5 बार एक मैच में 10 विकेट्स अपने नाम की हैं। उनके अलावा साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोहान बोथा ने भी इसी साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहा। 

8. जिम्बाब्वे को सोलोमन मायर और हैमिल्टन मसकजदा ने भी क्रिकेट से इसी साल रिटायरमेंट लिया है।