Sports

नई दिल्ली : बुशफायर क्रिकेट बैश के तहत पोंटिंग 11 और गिलक्रिस्ट 11 के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुई जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। मसलन- हेडन का जूते उतारकर बॉलिंग करना, पोंटिंग का बॉल के पीछे भागना,  सचिन की जोरदार वापसी आदि। आइए देखते हैं बुशफायर क्रिकेट बैश के पांच मजेदार घटनाक्रम-

सचिन कई साल बाद उतरे मैदान पर
सचिन तेंदुलकर बुशफायर मैच के दौरान विशेष तौर पर ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज इलिसा पैरी का एक ओवर खेलने के लिए उतरे। सचिन ने इस दौरान पहली ही गेंद पर इलिसा को चौका जड़ दिया। देखें वीडियो-

जब कैमरून स्मिथ ने पहले ही पूरा कर लिया रन
गिलक्रिस्ट-11 को जब आखिरी एक गेंद पर पांच रन चाहिए थे तो रिवोल्डट एक गेंद पर शॉट लगाकर दौड़ पाए। वहीं, दूसरे ओर नॉट स्ट्राइक एंड पर खड़े कैमरून स्मिथ ने भी तेज दौड़ लगाने शुरू कर दी। क्योंकि स्मिथ विकेटों के बीच काफी तेज थे ऐसे में वह भागते-भागते 37 साल के रिवोल्डट को पीछे छोड़ गए। देखें वीडियो-

पोंटिंग बॉल के पीछे भागे
मैच के दौरान बॉलिंग कर रहे कर्टनी वॉल्श के हाथ से अचानक गेंद छूट गई। क्योंकि अंपायर ने इसे डैड करार नहीं दिया था इसलिए पोंटिंग इस पर हिट लगाने के लिए बॉल के पीछे भागे। उधर, विकेटकीपर गिलक्रिस्ट भी हिट बचाने के लिए गेंद की ओर भागे। देखें वीडियो-

वसीम अकरम ने किया स्मिथ को बोल्ड
मैच का एक और खास आकर्षण पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का स्टीव स्मिथ को बोल्ड करना भी रहा। देखें वीडियो-

हेडन ने जूतेे उतारकर फेंका ओवर
मैच के दौरान मैथ्यू हेडन भी बॉलिंग करते नजर आए। उन्होंने आठवां ओवर फेंकने से पहले अपने जूते और जुराबें उतार दीं। इसके बाद ओवर फेंकी। उन्होंने एकमात्र ओवर में 12 रन पड़े। देखें वीडियो-

बोनस में : पोंटिंग ने एक हाथ से लगाया चौका