Sports

सिडनीः आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हाज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दुस्वप्न’ की तरह बताया लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया । चौथा टेस्ट यहां तीन जनवरी से खेला जाएगा जबकि भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है ।       

हाज ने कहा ,‘‘ पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया । दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है । पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी । पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा ।’’     

हाज ने कहा ,‘‘ नाथन लियोन ने एडीलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की लेकिन हाज ने उसका बखूबी सामना किया । इंग्लैंड में पहले टेस्ट में उसे बाहर रखा गया था लेकिन उसने शानदार वापसी की । टी20 क्रिकेट खेलने की बजाय उसने यार्कशर के लिये खेला । कड़ी मेहनत की जो अब रंग ला रही है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह का सामना करना दुस्वप्न की तरह है । वह सबसे खतरनाक गेंदबाज है । तेज है, सटीक है और गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराता है जो टेस्ट मैच गेंदबाज के लिये जरूरी है ।’’