Sports

बेंगलुरू : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) विजडन इंडिया अलमानाक वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले दो भारतीयों में से हैं। एशिया से पाकिस्तान के फखर जमां (Fakhar Zaman), श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने (Dimuth Karunaratne) और अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने भी पुरस्कार जीते हैं। सालाना क्रिकेट पुरस्कारों के सातवें सत्र में मयंक अग्रवाल का भी नाम शामिल है।

बुमराह और मंधाना के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी जीते पुरस्कार

मंधाना ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' का पुरस्कार जीतने वाली तीसरी भारतीय है। उनसे पहले मिताली राज (Mithali Raj) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) यह पुरस्कार जीत चुकी है। गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) और लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) को विजडन इंडिया हाल आफ फेम में शामिल किया गया। पहली भारतीय टीम के इतिहास को बयां करती प्रशांत किदाम्बी की किताब ‘क्रिकेट कंट्री' को विजडन इंडिया ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ किताब' चुना गया।