Sports

नई दिल्लीः हर बार की तरह इस बार भी रैसलमेनिया को देखने के लिए फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। रैसलमेनिया 34 में ब्राॅक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दिलचस्प मुकाबला हुआ। लैसनर के तमाम कोशिश करने के बाद वे रोमन रेंस को इस मैच में हराने में कामयाब रहे। इन दोनों के मुकाबले में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिला। ब्राॅक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस ने काफी साहस दिखाया और उन्होंने अंत तक हार ना मानी। रोमन के इस प्रदर्शन को लोग काफी समय तक याद करेंगे। 

इन दोनों के बीच हुए मुकाबले के रिकाॅर्ड्स पर नजर डालें-

- अगर रोमन और लैसनर के बीच मुकाबला हुआ हो और उसमें रिकॉर्ड्स ना बने हो ऐसा कभी हो सकता है क्या। 1989-90 के बाद लैसनर WWE चैंपियनशिप को दो रैसलमेनिया तक होल्ड करने वाले पहले सुपरस्टार बने। उनसे पहले यह काम हल्क होगन और रैंडी सैवेज यह कारनामा कर चुके हैं।

- रोमन रेंस और ब्राॅक लैसनर दोनों का यह रैसलमेनिया में लगातार छठा मैच है और दोनों को ही 4-4 जीत प्राप्त हुई है।

- इन दोनों रैसलरों ने रैसलमेनिया में अंडरटेकर को मात दी है।

- लैसनर सबसे ज्यादा देर तक चैंपियन बने रहने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं।

- रोमन ने चौथे साल लगातार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाकर हल्क होगन के रिकाॅर्ड की बराबरी की है।

- लैसनर और रोमन के बीच यह पहला सिंगल मैच था, इससे पहले रैसलमेनिया 31 में सैथ राॅलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन कर उसे ट्रिपल थ्रेट बना दिया था।