Sports

स्टाकहोमः जर्मनी के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप में स्वीडन को मिली हार के बाद अंतिम क्षणों में फाउल करने वाले जिमी डुमराज को सोशल मीडिया पर नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही।

PunjabKesari

इस खिलाड़ी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच के 95 वें मिनट के बाद धमकी मिलनी शुरू हो गयी। डुरमाज के फाउल पर जर्मनी को फ्री किक मिली जिसे टानी क्रूज ने गोल में बदल कर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चित कर दी। डुरमाज तुर्की से यहां आए ‘असीरियन’ मूल के खिलाड़ी है। इस रंगभेदी हमले पर टीम के खिलाड़ी उनके बचाव में आ गये।

PunjabKesari

मिडफील्डर अल्बिन एकदल ने कहा, ‘‘जिमी पर कोई गाज नहीं गिरनी चाहिए, उसके बारे में किसी को कुछ भी बुरा नहीं कहना चाहिए। लोग एक व्यक्ति को दोष नहीं दे सकते। आप एक टीम के रूप में जीतते हैं और आप एक टीम के रूप में हारते हैं।’’ डुरमाज ने इन टिप्पणियों पर कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें हमेशा इस तरह की नफरत का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

PunjabKesari