Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि दिल्ली में हवा प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल से उपर पहुंच गया है जिस कारण मैच रद्द होने की संभावना है। जानकारी के मुताबित अंतिम फैसला टाॅस के समय मैच रेफरियों द्वारा लिया जाएगा और ये फैसला विजिबिल्टी के आधार पर होगा। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार पहुंच गया है जिस कारण प्रयास लगाए जा रहे है कि पहला टी20 मैच रद्द हो सकता है। फिलहाल अंतिम फैसला 6.30 बजे लिया जाएगा। 

PunjabKesari

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे हालात में ग्राउंड स्टाफ भी मजबूर है। अब यह सबकुछ खिलाड़ियों और प्रकृति पर निर्भर करता है। मैच को कराने या ना कराने का फैसला किस पर होगा इस पर उन्होंने कहा, अंपायर से संपर्क करने के बाद मैच रेफरी इस बात का फैसला करेंगे। मैच को कराए जाने को लेकर निर्णय लेने से पहले वह ग्राउंड स्टाफ से भी बात करेंगे। अगर हालात जैसे हैं उसमें कोई सुधार नहीं होता है तो फिर फैसला लिया जाएगा। वैसे मौसम को लेकर आप कुछ भी नहीं कह सकते हैं। क्या पता शाम तक सबकुछ बदल जाए। वैसे वर्तमान हालात के हिसाब से ईमानदारी से कहूं तो चीजें अच्छी नहीं हैं। 

PunjabKesari